Events and Activities Details |
Eco club
Posted on 17/09/2025
हरियाणा सरकार के दिशा–निर्देश में चलाए जा रहे हरियाणा शहर स्वच्छता एवं हरित अभियान के अंतर्गत दिनांक 17/09/2025 को प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार जी के मार्गदर्शन में कॉलेज प्रांगण में Plantation Drive (वृक्षारोपण अभियान) का आयोजन किया गया। यह गतिविधि Eco Club के तत्वावधान में श्रीमान मुकेश कौशिक द्वारा करवाई गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज परिवार में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सभी को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर teaching एवं non-teaching staff members ने कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे – नीम, पीपल, अशोक, अमलतास, अमरूद, गुलमोहर एवं शहतूत का रोपण किया। स्टाफ सदस्यों को पौधों की देखभाल करने तथा “एक व्यक्ति – एक पौधा” की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ और हरित पर्यावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी नियमित देखभाल करने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम में सभी Eco Club के सदस्य तथा teaching एवं non-teaching staff members उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
|